
जयपुर ,एनएसआई मीडिया। राजस्थान के कृषि विभाग में नकली खाद और बीज के कारोबार को लेकर बड़ा एक्शन हुआ है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर विभाग ने 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर खाद-बीज माफियाओं के साथ मिलीभगत और लापरवाही के गंभीर आरोप हैं।
निलंबित अधिकारियों के नाम:
- पहले आदेश में निलंबित अधिकारी:
- बंशीधर जाट, तत्कालीन उप निदेशक कृषि (गु.नि.)
- ज्वाला प्रताप सिंह, सहायक निदेशक कृषि (गु.नि.)
- गोविंद सिंह, सहायक निदेशक कृषि (पौ.सं.)
- मुकेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक कृषि
- राजवीर ओला, कृषि अधिकारी (योजना)
- सौरभ गर्ग, तत्कालीन कृषि अधिकारी
- मुकेश कुमार माली, तत्कालीन कृषि अधिकारी
- कैलाश चंद्र शर्मा, तत्कालीन कृषि अधिकारी (हाल उप परियोजना निदेशक, आत्मा)
दूसरे आदेश में निलंबित अधिकारी:
- लोकेंद्र सिंह, सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय)
- सुनील कुमार बरडिया, कृषि अधिकारी (सामान्य)
- प्रेम सिंह, कृषि अधिकारी (मिशन), कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (वि०), जिला परिषद् जयपुर