August 1, 2025

बीकानेर। जिले में नशा रोकने के लिए एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एडीएम सिटी श्री रमेश देव ने बताया कि नशा रोकने के लिए विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं को आपसी समन्वय से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई नशा करता या बेचता पाए जाए तो इसकी शिकायत पुलिस के वाट्सएप नंबर 95304 14947 पर दर्ज करवाएं। पुलिस की ओर से तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले में नशा रोकने के लिए विशेष कदम

  • नशा रोकने के लिए इसके चैन सिस्टम को तोड़ना जरूरी है।
  • विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
  • एफएम रेडियो और न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से नशा रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
  • जेल में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

नशा रोकने में सहायक हो सकते हैं ऑटो रिक्शा चालक

आईबी अधिकारी श्री विक्रम झाला ने सुझाव दिया कि ऑटो रिक्शा चालक भी नशा रोकने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा रोकने के लिए पुलिस के वाट्सएप नंबर की जानकारी दी जानी चाहिए।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में डीआईजी जेल श्रीमती सुमन मालीवाल, बीएसएफ से श्री महेश चंद जाट, आईबी से श्री विक्रम झाला, सीडीईओ श्री महेंद्र कुमार शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, मनोचिकित्सक डॉ कन्हैया कच्छावा समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *