
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। कितनी अजीब बात है कि कभी भारत में विमानों को हाईजैक करने के पीछे और यात्रियों को निशाना बनाने के लिए जो तालिबान सबसे प्रमुख भूमिका निभाता था। वहीं तालिबान आज के दौर में विमान हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। अफगानिस्तान में इस वक्त तालिबान का राज है। वही तालिबान जिसने पिछले कुछ सालों में जमकर खून खराबा मचाया और जमकर आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा। वही तालिबान आज जब सत्ता में है और अफगानिस्तान को चला रहा है। एक सरकार की तरह पूरी भूमिका निभाता नजर आ रहा है। गुजरात में हुए विमान हादसे को लेकर तालिबान की तरफ से भारत को लेकर एक बयान जारी हुआ। बयान संवेदनाओं से भरा हुआ है।

तालिबान के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया। विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया कि अफ़गानिस्तान इस्लामी अमीरात भारतीय वाणिज्यिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी है, और पीड़ितों के परिवारों और भारत सरकार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त करता है। कभी यात्रियों को निशाने पर लेकर अपनी मनमानी चलाने वाला तालिबान आज खुलकर इंसानियत की बात कर रहा है। बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान बृहस्पतिवार की दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद यहां एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मिला कर कुल 242 लोग सवार थे।
दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) बरामद किया गया है। इस बरामदगी से जांच एजेंसियों को दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लंदन जाने वाले एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर का मलबा जिला अस्पताल के पास मिला है। जांच में शामिल एटीएस टीम के एक अधिकारी ने विमान में डीवीआर की खोज की, जिससे घटना की जांच में तेजी आ सकती है। रिपोर्ट बताती है कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के परिणामस्वरूप कुल 297 लोगों की जान चली गई है। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है, साथ ही आवासीय क्षेत्र में दुर्घटना से जुड़ी 56 अतिरिक्त मौतें भी हुई हैं।