

बीकानेर, उद्योग एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सैनिकों को सम्मान दिलाना सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। श्री राठौड़ रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित गौरव सेनानियों के संग संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
श्री राठौड़ ने कहा कि सैनिक राष्ट्र सेवा में बॉर्डर पर तैनात रहता है, लेकिन उसके परिवार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और प्रत्येक जिले में पूर्व सैनिकों की परिवेदनाओं की मासिक रिपोर्ट लेंगे।
पूर्व सैनिक समाज के लिए काम करें-सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिक जहां भी रहें, वहां समाज के हर वर्ग से जुड़कर अपनी पैठ बनाएं और अपनी ट्रेनिंग का लाभ समाज को दें।
इस अवसर पर श्री राठौड़ ने शौर्य पदक धारकों, उनके परिजनों और वीरांगनाओं को शॉल, साफा और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।