
ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम
बीकानेर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के तहत वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान के छठे दिन मंगलवार को जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना और भू संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था।
ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम

जिला परिषद के अति मुख्य अभियंता (जलग्रहण) श्री भूप सिंह ने बताया कि जिले की समस्त पंचायत समितियों में विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 के तहत पूर्ण कार्यों का अवलोकन दल बनाकर करवाया गया और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 के कार्यों का स्वीकृत करने एवं स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करवाने की कार्य योजना तय की गई।
जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के अंतर्गत चयनित ग्रामों की ग्राम पंचायत पर रात्रि चौपाल आयोजित कर अभियान के अंतर्गत निर्मित एवं प्रस्तावित जल संग्रहण एवं जल संरक्षण कार्यो पर चर्चा का निर्णय लिया गया। ग्रामीण जन से संवाद कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्वावलंबन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने व जल संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु अधिकतम प्रचार प्रसार के निर्णय लिए गए।