
बीकानेर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर में कृषि उपज मंडी सहित बाजार में खाद-बीज की दुकानों पर जांच की सघन कार्यवाही की गई। इस दौरान नकली प्रतीत होने पर 543.50 क्विंटल मूंगफली, मूंग व ग्वार के बीज जब्त किए गए और बीज व उर्वरक के 29 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।
अतिरिक्त निदेशक ने ली कृषि आदान निरीक्षकों की बैठक
कार्यवाही के बाद अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री त्रिलोक कुमार जोशी ने कृषि आदान निरीक्षकों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री जोशी ने निर्देश दिए कि कृषि आदान निरीक्षक सजग रहकर निरन्तर अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें और सहायक निदेशक कृषि अपने क्षेत्राधिकारी में प्रभावी निरीक्षण करते हुए कृषि आदान गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के क्रम में प्रभावी कार्यवाही करें।
निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने पर 89.60 क्विंटल बीज मूंगफली, मूंग ग्वार के बीज सेल स्टाॅप किया गया और बिक्री पर रोक लगाई गई। साथ ही 18 क्विंटल उर्वरक सीज किया गया।
कार्यवाही में शामिल रहे अधिकारी
कार्यवाही में संयुक्त निदेशक कृषि श्री कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक श्री मदन लाल, उपनिदेशक कृषि श्री जयदीप दोगने व श्री प्रेमाराम, सहायक निदेशक श्री सुभाष चंद्र, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल रहे।