
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार “संविधान बचाओ रैली” अभियान के तहत विभिन्न मण्डलों में मण्डल कार्यकारिणी की बैठकों का आयोजन किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में बीकानेर में जिला स्तर पर आयोजित इस अभियान का उद्देश्य संविधान की रक्षा करना और जातीय जनगणना की मांग करना है।
मण्डल कार्यकारिणी की बैठकों में की गई तैयारियों की समीक्षा

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी रामदेव ढाका और पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने श्रीडूंगरगढ़, उदरासर, मोमासर और रीड़ी आदि मण्डलों में मण्डल कार्यकारिणी की बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में संगठन की मजबूती हेतु रूपरेखा तैयार की गई और आमजन तथा कार्यकर्ताओं को संविधान बचाओ अभियान के बारे में बताया गया।
संगठन को मजबूत करने के लिए की गई रणनीति
बैठकों में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आने वाले समय में संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। इसमें प्रत्येक बूथ पर 11 लोगों की कार्यकारिणी, ग्राम पंचायत अध्यक्ष व उसकी कार्यकारिणी, ब्लॉक और मण्डल की कार्यकारिणी में सम्मिलित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।
कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्थन
कार्यकर्ताओं और आमजन ने इस अभियान में समर्थन देने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में रैली का आयोजन के माध्यम से सरकार से संवैधानिक संस्था बचाने और जातीय जनगणना मांग की जाएगी और स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रभारी रामदेव ढाका, श्रीगंगानगर सोशल मीडिया प्रभारी सिकन्दर खांन, राहुल स्वामी, श्री डूंगरगढ़ मण्डल अध्यक्ष अजीज, नगर मण्डल ओमप्रकाश गूरावा, ऊदरासर मण्डल अध्यक्ष किसन गोदारा, मोमासर मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल गोदारा, रिड़ी मण्डल अध्यक्ष गणेश जाखड़, रिड़ी सरपंच हेतराम जाखड़, हूणताराम जाखड़ आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।