
पेरिस,एनएसआई मीडिया। पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन 2025 में शनिवार, 7 जून को टेनिस प्रेमियों को कई रोमांचक पल देखने को मिले। एक ओर जहां अमेरिका की उभरती टेनिस स्टार कोको गॉफ ने विमेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, वहीं दूसरी ओर टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने इमोशनल बयान देते हुए अपने संन्यास की ओर इशारा किया।
फ्रेंच ओपन में एक नई चैंपियन का उदय और एक दिग्गज का संभावित विदाई संदेश दोनों ही घटनाएं टेनिस इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ बनकर सामने आईं।
21 वर्षीय अमेरिकी टेनिस स्टार ने विमेंस सिंगल्स के फाइनल में टॉप सीड बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-7, 6-2, 6-4 से हराकर इतिहास रचा। यह गॉफ के करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, इससे पहले उन्होंने 2023 में यूएस ओपन जीता था।