

जयपुर। भाजपा जनता पार्टी जयपुर देहात दक्षिण की संकल्प से सिद्धि की कार्यशाला प्रदेश कार्यालय के सभागार में भाजपा दक्षिण के अध्यक्ष राजेश गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा रहे। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने मोदी सरकार के 11 साल के कार्यक्रमों एवं नए भारत की नई तस्वीर कार्यकर्ताओं के सामने रखी।
इस अवसर पर राजेश गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार की उपलब्धियां एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा मुख्य लक्ष्य होगा और जयपुर देहात दक्षिण इसमें पीछे नहीं रहेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों ने भी संकल्प से सिद्धि की कार्यशाला पर अपने अपने संबोधन में मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, जिला प्रभारी विमल अग्रवाल, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, पूर्व विधायक फुलेरा निर्मल कुमावत रहे। कार्यक्रम में जयपुर देहात दक्षिण के सभी मंडलों से सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।