प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त ने कहा -खानधारकों को मिलेगी बड़ी राहत
जयपुर, 6 जून।राजस्थान खान विभाग ने खनिज प्रक्रिया को पारदर्शी और सरलीकृत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब खानधारक एक क्लिक पर अपनी लीज प्रोफाइल को ऑनलाइन देख सकते हैं और डिमांड राशि की जानकारी लेकर राशि जमा करा सकते हैं।

ऑनलाइन लीज इंफोर्मेशन सिस्टम की विशेषताएं
- लीजधारक अपनी लीज संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।
- लीजधारक द्वारा सरकार को देय राशि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
- लीजधारक देय राशि की स्वयं ऑनलाइन जानकारी लेकर राशि जमा करा सकते हैं।
ऑनलाइन डिमांड सिस्टम की विशेषताएं
- खनिज अभियंता और सहायक खनिज अभियंता द्वारा समस्त दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन रेकॉर्ड का सत्यापन किया जाएगा।
खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकान्त ने बताया है कि प्रदेश के लीज इनफोर्मेशन सिस्टम और डिमाण्ड सिस्टम की संपूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाईन कर दिया गया है। एलआईएस सिस्टम के ऑनलाईन होने से लीज जारी होने से लेकर संपूर्ण जानकारी यथा कंसेट टू ऑपरेट, अनुमोदित माइनिंग प्लान, डेडरेंट, खनिज खनन आदि सभी जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध होगी।