August 1, 2025


“वंदे गंगा अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्मिकों ने लिया संकल्प”

बीकानेर, 5 जून। गुरुवार को शिक्षा निदेशालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति –

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा के शासन सचिव और जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल, माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री सीताराम जाट ने शिरकत की। इन अतिथियों ने निदेशालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

निदेशालय के अधिकारी-कर्मचारियों की भागीदारी

कार्यक्रम में निदेशालय के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने का वादा किया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाना

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर किया और सभी उपस्थित लोगों को इस दिशा में जागरूक किया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने कार्मिकों को ‘वंदे गंगा, जल सरंक्षण जन अभियान’ के तहत पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।

श्री कुणाल ने जल और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण को हमारे दैनिक आचरण का हिस्सा बनाएं। जल, जंगल और जीवन आपस में जुड़े हुए हैं। जल बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। हमें पानी के अपव्यय से जुड़ी आदतों को बदलना होगा। इनमें नल बंद रखना, वर्षा जल का संचयन करना और अनावश्यक बहाव को रोकना प्रमुख है।

श्री कुणाल ने कहा कि निदेशालय के पार्क और परिसर में लगे पेड़-पौधों का सभी मिलकर ध्यान रखें और इनका संरक्षण करें। इसके साथ ही जल और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को अपने हर साथी तक पहुंचाएं और उन्हें प्रेरित करें।

कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक श्री गोपाल राम बिरड़ा, वित्तीय सलाहकार श्री संजय धवन, संयुक्त निदेशक (कार्मिक) श्री रमेश कुमार हर्ष, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती इंदिरा चौधरी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) श्री जगबीर सिंह यादव, उपनिदेशक खेलकूद श्री अरविंद व्यास, श्री पवन कुमार मोदी, वरिष्ठ निजी सचिव(निदेशक), डाॅ. अशोक कुमार शर्मा स्टाफ ऑफिसर और समस्त अनुभाग अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *