
जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ हो कार्यवाही -बिशना राम सियाग
बीकानेर, 3 जून 2025।बीकानेर जिले के बिजली से दो युवकों की मौत के मामले में मंगलवार को देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बिशना राम सियाग की मौजूदगी में दोनों पक्षों में आपस में सहमति बन गई है। पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपए की सहायता व परिवार में एक संविदा कार्मिक पद पर नौकरी पर सहमति हुइ है।
देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बिशना राम सियाग ने इसे विभाग की लापरवाही बताते हुए, जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। देहात कांग्रेस के अध्यक्ष बिशना राम सियाग ने कहा कि जिले के कोलायत क्षेत्र के गांव मोडायत के मनोज मेघवाल एवं गांव केडली के भी मनोज मेघवाल मेहनतकश संविदा कार्मिक की मौत बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली।

उन्होंने कहा कि विभाग ने सुरक्षा मानको की खुलेआम अनदेखी की है। जिससे दो लोगों की मौत हुई है। सियाग ने कहा ये हादसा नहीं बल्कि विभाग की लापरवाही है। देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
25 लाख रुपए की सहायता और संविदा नौकरी
पीबीएम के बाहर परिजनों के धरने पर साथ रहें सियाग ने जिला प्रशासन विद्युत विभाग प्रशासन से वार्ता कर पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपए की सहायता व परिवार में एक संविदा कार्मिक पद पर नौकरी पर सहमति बनाई।
इस दौरान धरना स्थल पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, मगनाराम केडली,झाड़ेली सरपंच भंवरलाल तर्ड, मुरली गोदारा, परमाराम तर्ड, डूंगरराम तर्ड शामिल रहें।इस दौरान जसरासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।