July 31, 2025

बीकानेर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने बीकानेर आये रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बीजेपी नेता कुंदनसिंह राठौड़ ने मुलाकात की और अनूपगढ़ से ,छतरगढ़, पूगल, आरडी 682 से बीकानेर तक नया रेल मार्ग निर्माण करने की मांग की। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उपस्थित रहे।
उन्होंने मंत्री अश्वनी वैष्णव को बताया कि यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। वही यह क्षेत्र रेलमार्ग से वंचित रहने से विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर के पलाना में ने देश भर के 103 पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया और देश को लगभग 26,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी।बाद में मंत्री अश्वनी वैष्णव ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कुंदनसिंह राठौड़ ने देशनोक में माँ करणी के दर्शन किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *