
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेल के लिए कल यानि गुरुवार के दिन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया है। अपने सोशल मिडिया की पोस्ट में मोदी ने लिखा भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है । उन्होंने कहा है कि – राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इनसे देशवासियों के लिए रेल का सफर और आसान होने वाला है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी बीकानेर के पलाना में गुरुवार को अमृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मोदी यहाँ एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए बीकानेर पहुंच चुके है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया सहित कई दिग्गज शामिल होंगे।

