

बीकानेर, 21 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर कार्यक्रम को लेकर दिग्गजों का बीकानेर आने का क्रम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचे है। तो उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार (आज) को रात्री में बीकानेर पहुंचेंगी। वे गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे पलाना में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वही उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बुधवार (आज) को बीकानेर आएंगे। उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगे।