August 5, 2025

बीकानेर। बीकानेर जिला कलेक्टर सभागृह में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई चल रही है। जिसमे बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याऐं लेकर पहुंचे है। संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि जनसुनवाई लोगों की समस्याएं सुन रहे है। जानकारी के अनुसार जनसुनवाई आज 70 से अधिक मामले पंजीबंद हुए है।
गौरतलब है कि महीने तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई होती है। जिसमे सभी सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहने को पाबंध रहते है।

शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होगा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर


बीकानेर,15 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ के नगर पालिका परिसर में किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना, एमएसएमई नीति 2024, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, उद्यम रजिस्ट्रेशन, बुनकर परिचय पत्र, आर्टिजन परिचय पत्र आदि के बारे में आवेदन करने सहित अन्य संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन को शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: संस्थानों में ज्वाईनिंग की अंतिम तिथि 18 मई
बीकानेर, 15 मई। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 के लिए जारी मुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों कोचिंग संस्थानों में 18 मई तक ज्वाइनिंग कर सकते हैं।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि योजनान्तर्गत जारी मुख्य मेरिट सूची में जिले के 497 लाभार्थियों का चयन किया गया है। फाइनल मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन में प्रदर्शित कोचिंग सेंटर पर 18 मई तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।
पवार ने बताया कि योजनांतर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं सहित सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए सत्र 2024-25 हेतु विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थाओ में निःशुल्क कोचिंग किए जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची जारी की जा चुकी है। योजनान्तर्गत सत्र 2024-25 हेतु जारी मुख्य मेरिट सूची विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *