August 5, 2025

10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना,आज से यात्रा शुरू

नई दिल्ली/ जयपुर /बीकानेर । आतंकवाद और पाकिस्तान के सैन्य दुस्साहस का सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देशभर में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकलने की योजन पर काम कर रही है । बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर संभाग स्तर इसकी व्यापक तैयारी की है।
बीजेपी ने 13 से 23 मई तक देशभर में 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाना और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है।


पार्टी ने संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुघ सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इस यात्रा के समन्वय का काम सौंपा है।
पार्टी के शीर्ष नेता, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री राज्यों में रैलियों का नेतृत्व करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा घोषित इस पहल का उद्देश्य सशस्त्र बलों का सम्मान करना है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा न केवल ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना चाहती है।


राजस्थान बीजेपी ने घोषित किये समन्वयक
राजस्थान बीजेपी ने सोमवार को प्रदेश और संभाग स्तर पर इस यात्रा को लेकर समन्वयक घोषित किये है।
राजस्थान प्रदेश के लिए बीजेपी के प्रदेशमंत्री भूपेंद्र सैनी और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची को समन्वयक बनाया गया है।
वही बीकानेर संभाग के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश व्यास और विजय कुमार तथा विजेंद्र पूनिया को समन्वयक बनाया गया है। इसी प्रकार जयपुर, जोधपुर, कोटा ,अजमेर, भरतपुर,उदयपुर संभाग के समन्वयक घोषित किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *