August 5, 2025

ऑपरेशन सिन्दूर को स्थगित किया है ,बंद नहीं -मोदी

नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को पहली बार संबोधित किया । इस सम्बोधन पर देश दुनिया की निगाहे थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 25 मिनट के संबोधन में मोदी आंतकवाद पर भारत की कार्यवाही निरतंर जारी रखने की बात की।उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर को स्थगित किया है ,बंद नहीं किया है। हम पाकिस्तान को हर कसौटी पर मापेंगे। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

पीओके और आंतकवाद पर ही बात -पीएम मोदी ने कहा -यदि पाकिस्तान से हम कभी बात करेंगे तो केवल पीओके और आंतकवाद पर ही बात होगी।
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों का पराक्रम देश की हर मां और बेटी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि हर आतंकी हमारी बहन-बेटियों के माथों से सिंदूर हटाने का अंजाम जान चुका है।

सैन्य सोर्य की सराहना की-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तीनो सेनाओं और अर्ध सैनिक बलों, खुपिया एजेंसी के सोर्य की सराहना की। उन्होंने सैन्य कार्यवाही पर गर्व करते हुए कहा कि भारत ने आंतकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान सटीक कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि आंतक के आकाओं ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत ऐसा निर्णय करेगा। मोदी ने कहा कि जब देश एक साथ खड़ा होता है तो ऐसे साहसिक फैसले लिए जाते है और परिणाम लेकर दिखाया जाता है।

आंतक के गढ़ों को किया नेस्ताबूँद-पीएम मोदी ने बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रहे हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9/11 हो, चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या भारत में दशकों से बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सभी के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।

आंतक की बजाय भारत के खिलाफ खड़ा हुआ पाक-पीएम मोदी ने कहा की भारत की लड़ाई आंतकवाद के खिलाफ है। भारत ने इन्हे मौत के घाट उतरा तो पाकिस्तान बौखला गया और वह आंतकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा होने की बजाय भारत के खिलफ लड़ने उतर आया ।

100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा-आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा है, इसलिए भारत ने आतंक के ये मुख्यालय उजाड़ दिए हैं। भारत के इन हमलों ने 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।

तबाही के बाद पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया-पीएम मोदी ने कहा कि भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिन में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा था और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, पाकिस्तान की तरफ से जब यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, तो भारत ने उस पर भी विचार किया। मैं फिर दोहरा रहा हूं कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।

हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई-पीएम ने कहा -युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई-पीएम मोदी ने भारतीय हथियारों पर गर्व करते हुए कहा की – इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है 21वीं सदी के बाद अफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट इसका समय आ चुका है।

आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं पाकिस्तान-मोदी ने कहा – पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं। वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचाना है तो उसे अपने यह पनपते आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है।

टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते-भारत का मत एकदम स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून भी एक साथ नहीं चल सकते।
आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा हमारी घोषित नीति रही है अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी,अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर पीओके उसे पर बात ही होगी।

भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया-बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुध का स्मरण करते हुए मोदी ने कहा -आज भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढे हर भारतीय शांति से जी सके विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *