
बीकानेर। बीकानेर मूल के गौरव आचार्य ने रूस में विक्ट्री डे के अवसर पर आयोजित विशेष उत्सव में भाग लिया। गौरतलब है कि गौरव आचार्य रूस में MBBS द्वितीय वर्ष का विधार्थी हैंऔर बीकानेर के रहने वाले है।
9 मई को विक्ट्री डे हुआ आयोजित
रूस में 9 मई को विक्ट्री डे आयोजित होता है । रूस में यह दिन द्वितीय विश्व युद्ध में मिली विजय की स्मृति में मनाया जाता है।
इस मौके पर उन्होंने सेना के सेवानिवृत्त कमांडरों को शुभकामनाएं दीं और भारत को रूस द्वारा दिए गए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए आभार प्रकट किया। गौरव ने दोनों देशों के मजबूत सैन्य संबंधों की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग बढ़ने की उम्मीद जताई।