
बीकानेर । रक्तदान ब्रांड एंबेसेडर एवं बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा सेना के पाकिस्तान के ख़िलाफ ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर और पीबीएम अस्पताल में रक्त की कमी न हो, इस को लेकर आज प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बिशनाराम सियाग ने युवाओं से इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
देहात कांग्रेस के महासचिव प्रह्लाद सिंह मार्शल ने बताया कि बिशनाराम सियाग प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित कर हजारों यूनिट रक्तदान पीबीएम अस्पताल को उपलब्ध करने का पुनीत कार्य करते रहे हैं। इसी शृंखला में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कोरोना काल में भी सियाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर पीड़ितों की सहायता की तथा बाद में प्लाज्मा दान शिविर भी आयोजित कर पीड़ितों की सहायता की थी।
वर्तमान में ऑपरेशन सिंदूर के चलते तथा असंख्य दुर्घटनाओं व बीमारियों के रोगी बढ़ने के कारण पीबीएम अस्पताल में रक्त की अत्यंत कमी के चलते शनिवार को शैक्षिक योगदान सहित आयोजित कर रहे हैं