श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने सन्देश जारी कर आम लोगों से सतर्क, सावधान और जागरूक रहने के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की अपोल की है।
ब्लैक आउट की पालना करे
जिला कलेक्टर ने जनता से ब्लैक आउट की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा ब्लैक आउट के निर्देशों की पालना करे, सायरन बजने के साथ ही लाइटे बंद करे, पर्दे गिराए । सन्देश में कहा है कि हमें पैनिक करने की जरूरत नहीं है। हमारी आर्म फ़ोर्स हर पाकर की सिचवेशन में लड़ने और हमारी सुरक्षा करने के लिए सक्षम है।