
बीकानेर। बीकानेर में पानी के संकट को देखते हुए,जन प्रतिनिधि और बीजेपी संगठन से जुड़े नेता सक्रीय हो गए है। जिसका परिणाम यह है कि नीद में सोया जलदाय विभाग जाग गया है।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नाराज 8 मई को कलेक्ट्री पर धरने की चेतावनी दी है। चेतावनी का असर मंगलवार को दिखा। जलदाय विभाग ने पानी टेंकरों की आपूर्ति व्यवस्था की। उधर बीजेपी की शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड शहर में पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए अधिकारियों से मिल रही है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता से मिला शिष्टमंडल
मंगलवार को अध्यक्ष सुमन छाजेड के नेतृत्व में शिष्टमंडल जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित से मिला । जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने कहा कि बीकानेर शहर में जल टैंकर आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे तथा टेल एरिया में भी विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही बीकानेर में विजिलेंस टीम को भी सक्रिय कार्य किए जाने सम्बंधी प्रयास किए जाने चाहिए ।
भाजपा शिष्टमंडल में शहर जिलामंत्री कौशल शर्मा , अजय खत्री , जेठमल नाहटा , विनोद करोल , मुकेश सैनी , गजेंद्र सिंह , हरिकांत शर्मा साथ थे।