August 5, 2025

नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. इसी बीच गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है.

ये मॉक ड्रिल हमले के दौरान नागरिकों को बचाने के रूप में और एस वक्त बरते जाने वाले एहतियात को लेकर किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने किन-किन राज्यों को ये निर्देश दिया है ये डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

सूत्रों के मुताबिक हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन कब और कैसे हो इसपर मॉक ड्रिल होगी। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) को देश के कई राज्यों में मॉकड्रिल करने का निर्देश दिया है। सरकार ये सब इसलिए करा रही है ताकि आपत स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

मॉकड्रिल के दौरान करने होंगे ये उपाय :
मॉक ड्रिल के दौरान कुछ उपाय सुझाए गए हैं. ये उपाय हमले के वक्त यानी आपात स्थिति में नागरिकों को बचाने के लिए होंगे।

हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन का संचालन का निर्देश :
हमले के हालात में खुद को बचाने के लिए सिविल डिफेंड के हर पैमाने पर नागरिकों, छात्रों को ट्रेनिंग दिया जाएगा।

  • क्रैश ब्लैक आउट उपाय की ट्रेनिंग ताकि जरूरत पड़ने पर बिजली बंद कर दी
    जाए. जिससे दुश्मन लक्ष्य को न देख पाए.
  • महत्वपूर्ण कल-कारखानों, दफ्तरों और ठिकानों को समय से पहले छिपाने की
    ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • निकासी योजना यानी मौके पर हालात बिगड़ते देख वहां से निकलने संबंधी
    पूर्वाभ्यास भी शामिल होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *