August 1, 2025

बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन पर बीकानेर में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बीडी कल्ला, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह,पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, शहर महासचिव राहुल जादुसंगत आदि कांग्रेस नेताओं ने संवेदना जताई है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है ।डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था । उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है।

अहमदाबाद में चल रहा था उपचार
गणगौर पर्व के दौरान उन्हें कपडे में आग लगाने और 90 प्रतिशत झुलसने पर उन्हें अहमदाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिक देह को उदयपुर लाया जा रहा है। जहां कॉंग्रेसजन और उन्हें चाहने वाले व्यास के अंतिम दर्शन करेंगे। व्यास का अंतिम संस्कार उदयपुर में ही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *