आम लोगों को लाभ मिलेगा और पीबीएम का लोड कम होगा :छाजेड़
बीकानेर । बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड के नेतृत्व में सोमवार को एक शिष्टमंडल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध से मिला । जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने गंगाशहर और मुक्ताप्रसाद की सी.एच.सी. को शीघ्र आरम्भ करने के लिए वार्ता करते हुए बताया कि इससे गंगाशहर और मुक्ताप्रसाद क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचेगा और पी.बी.एम. एवं सेटेलाइट अस्पताल का वर्क लोड भी कम होगा ।

बीकानेर शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणात्मक वृद्धि होगी ।जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने बीकानेर की जनता के स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं पर चर्चा की और पेयजल सम्बंधी बीमारियों आदि की रोकथाम के बारे में बातचीत की ।शहर जिलामंत्री कौशल शर्मा ने कहा कि मुक्ताप्रसाद सी.एच.सी. आरम्भ होने से मुक्ताप्रसाद क्षेत्र के बंगलानगर, सर्वोदय बस्ती , रामपुरा लालगढ, चकगरबी तक के लोग इससे लाभान्वित होंगे । जनता को उचित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने शीघ्र ही गंगाशहर और मुक्ताप्रसाद की सी.एच.सी. आरम्भ करने का आश्वासन दिया । भाजपा शिष्टमंडल में शहर जिलामंत्री कौशल शर्मा , हरिकांत शर्मा , स्वाति छाजेड सम्मिलित रहे