
बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। राव बीकाजी संस्थान की गुरुवार को बैठक हिंदी विश्व भारती अनुसंधान परिषद् कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
राव बीकाजी संस्थान के महामंत्री श्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रमों के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों के प्रभारी तथा सहप्रभारीगण को नियुक्त कर आयोजन संबंधित निर्देश प्रदान किये गये हैं। श्री आचार्य ने इस वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा को जारी करते हुए बताया कि इस बार के कार्यक्रम यादगार रहेंगे व बीकानेरीयत की बानगी प्रस्तुत करेंगे।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान विभाग, श्रीकरणी माता मंदिर प्रन्यास, देशनोक, महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर स्थापना दिवस उत्सव को मनाया जायेगा।
बीकानेर नगर 29 अप्रेल 2025 को अपनी स्थापना के 538वें वर्ष में प्रवेश करेगा। उल्लेखनीय है कि राव जोधा के पुत्र राव बीका ने विक्रम संवत् 1545 मिति वैसाख सुदी 2 तद्नुसार ईसवी सन् 1488 में 12 अप्रेल (शनिवार) को श्रीकरणी माता के आशीर्वाद के साथ बीकानेर नगर की स्थापना की थी। इस 537 वर्षों की अवधि में नगर ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है। बीकानेर कला, साहित्य, सांस्कृतिक वैभव व परम्पराओं को निभाने वाला शहर है।