August 1, 2025

देहात और शहर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया

बीकानेर। नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं के खिलाफ चार्ज सीट पेश करने के विरोध में देश भर कांग्रेस से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे है। बीकानेर में शहर और देहात कांग्रेस ने गुरुवार को आयकर विभाग कार्यालय रानी बाजार मुख्य गेट के आगे प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

देश के करोड़ो कांग्रेसजन गांधी परिवार के साथ खड़े हैं-शिमला नायक

जिला प्रभारी व विधायक शिमला नायक ने उपस्थित प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राहुल गांधी की सच्चाई से घबरा गई है तथा उनकी आवाज़ ईडी के जरिये और सत्ता के दुरुपयोग से दबाना चाहती है।लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि देश के करोड़ों कांग्रेसजन उनके साथ खड़े हैं।

द्वेषभावना से कांग्रेस नेताओं के साथ कार्रवाई की- यशपाल गहलोत
शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा द्वारा द्वेषभावना से कांग्रेस नेताओं के साथ कार्रवाई की है। भाजपा सरकार तानाशाही अपनाते हुए हमारे नेताओं पर जोर जबरदस्ती करते हुए ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।

राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ईडी का उपयोग-बिशनाराम

देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि राहुल गांधी, मोदी सरकार के सामने चट्टान की तरह सामने खड़े होकर तानाशाही, आम लोगों की, लोकतंत्र की, बेरोजगार युवाओं की, गरीबों की, छोटे व्यापारियों की, मजदूर की, किसान की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसीलिए राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ईडी का उपयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर नोखा विधायक सुशीला डूडी,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, भूदान बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा,पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी,दर्जा प्राप्त पूर्व मन्त्री मदनगोपाल मेघवाल,लोकसभा प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान, गजेन्द्र सिंह सांखला, कन्हैयालाल कल्ला, पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास,खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष इकबाल मलवान,सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सम्बोधित किया।

जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि आज के प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल कुकणा,पीसीसी सदस्य हरिराम बाना,सोहनलाल महिया,विमल भाटी,भगवाननाथ कलवानिया,हेतराम जाखड,राधेश्याम सिद्ध,तोलाराम सियाग,श्रीकिशन गोदारा,सीताराम डूडी,पूनमचंद भाम्भू शामिल थे।

प्रदर्शन में रिछपाल सिगड़,सांवरमल भादू,लुम्बाराम हजारीमल देवड़ा,चम्पालाल बारुपाल,हाजिर खान,सरोज चौधरी,मो.असलम,डॉ प्रीती मेघवाल,कन्हेयालाल,नन्दलाल जावा,रविकांत विश्नोई,राजा पंडित,चिराग अली,अनिल कल्ला,अकबर,हंसराज विश्नोई,ललित तेजस्वी,सुरेश वाल्मीकि,सत्यनारायण बोहरा,शांतिलाल,बाबूलाल,शर्मिला पंचारिया,मुमताज शेख,वंदना गुप्ता मौजूद रहे।

प्रेमलता राठोड,जावेद,साजिद सुलेमानी,जावेद पडिहार,सीताराम डूडी,अर्जुनराम,नंदराम कासनिया,मुकेश जोशी,अब्दुल सतार,गनपत प्रजापत,सुनील कुमार,याकुब अली,तुलछिराम चोरडिया,पूनमचंद,रमजान,पूनमचंद नायक,दिलीप कुमार,मनोज किराडू,कौशल स्वामी,पन्नालाल मेघवाल,जितेन्द्र,अनिल,अकरम अली,हनुमान व्यास,ओमप्रकाश,बृजलाल,विजयपाल,संदीप,रेखाराम,रवि,राहुलजादूसंगत,भीयाराम,चुन्नीलाल,हरिकिशन,राधाकिशन,यौगेश,गोरीशंकर,अरुण व्यास,राकेश जैन,सागरमल,ताहिर हसन,हजारी देवड़ा,सुषमाबारुपाल,रामसिंह,नानुराम,शिवदान,ओमप्रकाश,लालचंद,लक्ष्मण,जितेन्द्र,राजेश,राजकुमारी,नवल,प्रफ्फुल,जालूराम,रमेश,सागरमल,मनोज,चोरुलाल,महेंद्र,खियाराम,सहीराम,बसंत व्यास,बृज गोपाल,रामप्रताप सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *