
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया अल्टीमेटम, प्रशासन ने हटधर्मी की तो उतरेंगे सड़कों पर
बीकानेर। बीजेपी नेता राज कुमार किराडू ने रविवार को बीडीए भवन को जोड़बीड़ ले जाने के विरोध में बिगुल फुकने ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शहर से 20 किलोमीटर दूर जोड़बीड़ में ले जाने का प्रशासन का निर्णय किसी भी स्तर पर सही नहीं कहा जा सकता। ये हटधर्मिता है।
जन भवनों के विपरीत निर्णय—उन्होंने कहा जोड़बीड़ में बीडीए का भवन बनाने का निर्णय आम आदमी के हितों के प्रतिकूल है। महिला विकलांग, गरीब लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच नहीं पाएंगे। बीजेपी नेता किराडू ने कहा -बीडीए को जोड़बीड़ ले जाने का निर्णय जान भावनाओं के विपरीत है। इससे आमजन की समस्याएं कई गुना बढ़ जाएगी।
आज चलेगा हस्ताक्षर अभियान –बीजेपी नेता किराडू ने बताया की जोड़बीड़ में बीडीए का भवन बनाने का निर्णय के विरोध में बीकानेर शहर के 30 स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और 15 अप्रेल को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
आंदोलन करेंगे -किराडू
बीजेपी नेता किराडू ने कहा प्रशासन हटधर्मिता पर रहता है, तो हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इसके अलावा विधिक रास्ता भी अमल में लाएंगे। लेकिन किसी सूरत में बीडीए के भवन को जोड़बीड़ ले जाने नहीं देंगे।
जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा -बीजेपी नेता किराडू ने कहा की बीडीए प्रशासन मुख्यमंत्री और स्थनीय विधायक की उपेक्षा कर रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीडीए के भवन को लेकर विधायक जेठानंद व्यास के पत्र पर कार्यवाही करने के लिए कहा था। लेकिन प्रशासन मुख्यमंत्री की भी उपेक्षा कर हटधर्मिता पर उतरा है। जिसका विरोध करेंगे।