
बीकानेर / जयपुर। एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10 बजे,कांस्टीट्यूशनल क्लब राजस्थान विधानसभा में शुभारम्भ होगा।
एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया के राजस्थान अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम राजस्थान के राज्यपाल महामहिम श्री हरिभाऊ बागडे के सानिध्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री वासुदेव देवनानी जी करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब किसी समाचार पत्र के संघ का अधिवेशन विधान सभा परिसर में आयोजित होगा। दो दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश भर से संगठन से जुड़े पत्रकार शामिल होंगे।
एसोशिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया के बीकानेर सयोंजक पीयूष पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में बीकानेर से एक दर्जन से अधिक पत्रकार शिरकत करेंगे।