
बीकानेर। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से शनिवार को भारत देश के संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में छोटे बच्चों के लिए चित्र प्रतियोगिता और बड़े बच्चों के लिए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ) एवं उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार भारत सरकार ने 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित किया है। इसी उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को जानो शीर्षक के तहत चित्र एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री ( छाबड़ा ), उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, बीकानेर के जाने-माने गायक बॉबी गोस्वामी, प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल, महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

कोमलदीप और गिरिशा ने सभी का सनातन संस्कृति के साथ कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया।
इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में डिंपल, दया और संध्या क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे और चित्र प्रतियोगिता में राघव, रुबीना एवं आरती क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन के तुरंत बाद बीकानेर के सुप्रसिद्ध गायक बॉबी गोस्वामी की ओर से जो जीता वो सिकंदर और पापा कहते हैं जैसे मोटिवेशनल गीतों की प्रस्तुति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
दा विल्किन ऑफ विजडम स्कूल प्रधानाध्यापक मनोज अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय से मनप्रीत,प्रीति, कंचन, रागिनी, रितु, मोहिता और रामकिशन के सराहनीय सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।
Bharat Vikas Parishad, Bikaner unit organized an essay and painting competition on Baba Saheb

Bikaner. Bharat Vikas Parishad, Bikaner unit organized a painting competition for small children and an essay competition on Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar for older children at The Wilkin of Wisdom School, Mukta Prasad Colony on Saturday on the eve of the birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar, the architect of the Constitution of India.
According to Bikaner unit president Naresh Khatri (Chhabda) and vice president Rakesh Sharma, the Government of India has declared April 14 as a public holiday on the occasion of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar’s birth anniversary. On this occasion, Bikaner unit has organized a painting and essay competition under the title Know Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar.
The program was inaugurated by Bikaner unit president Naresh Khatri (Chhabra) as the program chairman, vice president Rakesh Sharma, Bikaner’s famous singer Bobby Goswami, headmaster Manoj Agarwal, women co-coordinator Shweta Khatri by lighting lamps in front of the divine pictures of Bharat Mata and Swami Vivekananda.
Komaldeep and Girisha welcomed everyone with kumkum tilak with Sanatan culture.
After this, a competition was organized in which about 85 students participated. In which Dimple, Daya and Sandhya got first, second and third place respectively in the essay competition and Raghav, Rubina and Aarti got first, second and third place respectively in the painting competition.
Immediately after the end of the competition, the children were encouraged by the presentation of motivational songs like Jo Jeeta Wo Sikandar and Papa Kehte Hain by Bikaner’s famous singer Bobby Goswami.
According to Manoj Aggarwal, Principal of The Wilkin of Wisdom School, the program was successful due to the commendable cooperation of Manpreet, Preeti, Kanchan, Ragini, Ritu, Mohita and Ramkishan from the school.