August 5, 2025

चेन्नई,एनएसआई मीडिया । चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं केकेआर ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को शामिल किया है। तो सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश चौधरी की जगह राहुल त्रिपाठी और अंशुल कंबोज को प्लेइंग 11 में जगह दी। एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान कर रहे हैं।

वहीं टॉस के बात केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद रहाणे ने आगे कहा कि, पिच अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली आज एकदश में हैं।

साथ ही एमएस धोनी ने कहा कि, वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे ऐसे में दोनों कप्तान जो चाहते थे वो मिल गया है। उन्होंने कहा कि कुछ मैचों में बल्लेबाजी में उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं हो पाया और पिच आगे चलकर धीमी रह सकती है इसलिए वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देना चाहेगी। टीम में दो बदलाव है गायकवाड़ की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कंबोज आज खेलेंगे।

दोनों की प्लेइंग इलेवन

सीएसके-रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

केकेआर- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

CSK vs KKR: Kolkata won the toss at Chepauk, Dhoni’s team will bat first

Chennai, NSI Media. The match is being played between Chennai Super Kings and Kolkata Knight Riders at Chepauk Stadium. At the same time, KKR won the toss and invited CSK to bat first. KKR has included Moeen Ali in the playing XI in place of Spencer Johnson. So CSK has given place to Rahul Tripathi and Anshul Kamboj in the playing 11 in place of Rituraj Gaikwad and Mukesh Chaudhary. MS Dhoni is captaining Chennai Super Kings.

At the same time, after the toss, KKR captain Ajinkya Rahane said that, decided to bowl first. After the toss, Rahane further said that the pitch will not change much, so his team wants to chase the target here. He said that there is a change in the team. Moeen Ali is in the playing XI today in place of Spencer Johnson.

Also, MS Dhoni said that he also wanted to bat first, so both the captains have got what they wanted. He said that in some matches the batting performance was not as per expectations and the pitch may remain slow in the future, so he wants to bat first. He said that his team would like to focus on its strong side. There are two changes in the team, Rahul Tripathi will play in place of Gaikwad and Anshul Kamboj will play in place of Mukesh Chaudhary today.

Playing XI of both

CSK- Rachin Ravindra, Devon Conway, Rahul Tripathi, Vijay Shankar, Shivam Dubey, MS Dhoni (wicketkeeper/captain), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Noor Ahmed, Anshul Kamboj, Khaleel Ahmed

KKR- Quinton de Kock (w), Sunil Narine, Ajinkya Rahane (c), Venkatesh Iyer, Rinku Singh, Moeen Ali, Andre Russell, Ramandeep Singh, Harshit Rana, Vaibhav Arora, Varun Chakraborty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *