
बीकानेर। सोने-चांदी के व्यापारी मनीष लाम्बा ने रविवार को जयपुर में बीजेपी के स्थापना दिवस पर बीजेपी कार्यालय में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि मनीष लाम्बा बीकानेर में स्वर्णकार समाज की एक संस्थान के अध्यक्ष है और डॉ बीड़ी कल्ला के कट्टर समर्थक रहे है।
देहात बीजेपी के अध्यक्ष का किया था स्वागत
पिछले दिनों देहात बीजेपी के अध्यक्ष श्याम पंचारिया के अध्यक्ष बनने पर मनीष लाम्बा ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़े बड़े होर्डिंग लगाए थे और बाद में निवास पर स्वागत किया था। ऐसे में संकेत मिल रहे थे की, लाम्बा नई पारी खेलने के मूड में है।