
भूमि आवंटन से पहले बीडीए ने जोड़बीड़ में 1 करोड़ रुपये से अधिक के टेंडर किये आमंत्रित
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के नए भवन के स्थान को लेकर विवाद के बीच विधायक जेठानन्द व्यास ने शनिवार को बीडीए सचिव को फोन कर कहा कि जोड़बीड़ में बीडीए भवन संबधी किये गए टेंडर रोके जाए।
जोड़बीड़ में 1 करोड़ रुपये से अधिक के टेंडर किये-बीडीए प्रशासन ने भूमि आवंटन से पहले लगभग 1 करोड़ रूपये से अधिक के बीडीए के लिए टेंडर प्रक्रिया की है। जानकारी के अनुसार बीडीए भवन की चार दीवारी के लिए 75 लाख रूपये का टेंडर लगाया है । इसके अलावा 30 लाख रुपये का एक अन्य टेंडर भवन की डीपीआर बनाने के लिए किया। इस टेंडर में भाग लेने की अंतिम तारीख 8 अप्रेल को है।

व्यास चाहते है शहर के नजदीक नया भवन बने-बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास चाहते थे कि बीकानेर शहर के नजदीक किसी स्थान को नया भवन बने। और भवन आम लोगों की पहुच में हो। विधायक व्यास ने जोड़बीड भवन बनाने की कार्यवाही को आमजन के लिए उपयुक्त नहीं बताते हुए विरोध जताया । लेकिन प्रशासन ने एतराज को अनदेखा किया। तो मुख्यमंत्री के समक्ष विषय गया ।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया हस्तक्षेप-विधायक जेठानन्द व्यास के जोड़बीड़ में बीडीए का नया भवन बनाने के निर्णय पर उठाए एतराज पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने विधायक व्यास के पत्र पर कार्यवाही करने के लिए नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देशित किया है।
बीडीए सचिव को लिखा – विधायक व्यास के सुझावों के संबध में नगरीय विकास और आवासन विभाग ने बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव को शासकीय पत्र में जोड़बीड़ के स्थान पर विधायक व्यास द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक स्थानों का परीक्षण कर मुख्यमंत्री कार्यालय और विधायक व्यास को कार्यवाही से अवगत करवाने के लिया कहा है ।
बीडीए प्रशासन से जोड़बीड में नए भवन संबधी किये गए टेंडर की प्रक्रिया रोकने के लिए कहा है। नई भूमि तय होने के बाद ही नए टेंडर की कार्यवाही की जाये। जिस पर बीडीए प्रशासन सहमति जताई है।
जेठानंद व्यास
विधायक बीकानेर (पश्चिम )