
बीकानेर। बीजेपी का स्थापना दिवस रविवार 6 अप्रैल मनाया जायेगा। बीकानेर शहर जिला द्वारा 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में झंडा रोहण व स्थापना दिवस का कार्यक्रम रखा गया है ।
बैठक में कार्यक्रम पर चर्चा-शनिवार को बीजेपी कार्यालय में अध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में शहर बीजेपी की बैठक हुई। बैठक में स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अनुसार पार्टी स्थापना दिवस पर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशनुसार पूर्व उप महापौर राजेंद्र पंवार को कार्यक्रम के लिए सयोंजक बनाया गया है। इसी प्रकारआंनद सिंह भाटी और इंद्रा व्यास को सह सयोंजक बनाया गया है।


7 अप्रेल को बूथ सम्मेलन-बीजेपी ने शहर के प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन 7 अप्रेल बुलाया है। जिसके लिए पूर्व विधान सभा मेंआंनद सिंह भाटी और पश्चिम में इंदिरा व्यास को संयोजक बनाया है।
8 से 10 तक विधानसभा सम्मेलन-बीकानेर शहर बीजेपी दोनों विधान सभा में 8 से 10 अप्रैल तक विधान सभा सम्मेलन आयोजित करेगी। सम्मेलन के लिए किसान चौधरी को पश्चिम और श्याम सिंह हड़ला को पूर्व विधानसभा के लिए सयोंजक बनाया है। सम्मेलनों में विधायक जेठानन्द व्यास, विधायक सिद्धि कुमारी,अखिलेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष सुमन छाजेड़,नारायण चोपड़ा,कौशल शर्मा आदि वक्ता होंगे।
10 से 12 अप्रेल को बस्ती चलों अभियान-स्थापना दिवस के अंतरगर्त सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में 10 से 12 अप्रेल को बस्ती चलों अभियान चलेगा। जिसमे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शहर की विभिन्न बस्तियों में जाकर सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलेंगे साथ सार्वजनिक पार्कों और स्कूल और मंदिरों आदि में सफाई चलाएंगे।
बैठक में ये रहे उपस्थित – बैठक में अध्यक्ष सुमन छाजेड़, उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, नारायण चोपड़ा,जिला मंत्री कौशल शर्मा ,किशन चौधरी, नरेश नायक,आनंद सिंह भाटी,इंद्रा व्यास, श्याम सिंह हाड़ला,मनीष सोनी,विजय उपाध्याय, आशा आचार्य सहित अन्य मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे।