July 31, 2025
The dispute over land allocation for the new building of BDA reached the Chief Minister
The dispute over land allocation for the new building of BDA reached the Chief Minister

जोड़बीड़ में भवन बनाने के विरोध में विधायक जेठानन्द व्यास

बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण का नये भवन के लिए जोड़बीड़ में स्थान तय करने का मामला विवादों में आ गया है। विवाद इतना बढ़ा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को इसके लिए हस्तक्षेप करना पड़ा है। इसमें एक और जिला प्रशासन है, जिसे स्थानीय एक मंत्री के सुझाव पर भवन को जोड़बीड़ में बनाने का निर्णय लिया। तो दुसरी और विधायक जेठानन्द व्यास इस निर्णय के विरोध में उतरे है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया हस्तक्षेप-विधायक जेठानन्द व्यास के जोड़बीड़ में बीडीए का नया भवन बनाने के निर्णय पर उठाए एतराज पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने विधायक व्यास के पत्र पर कार्यवाही करने के लिए नगरीय विकास और आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देशित किया है।

बीडीए सचिव को लिखा – विधायक व्यास के सुझावों के संबध में नगरीय विकास और आवासन विभाग ने बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव को शासकीय पत्र में जोड़बीड़ के स्थान पर विधायक व्यास द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक स्थानों का परीक्षण कर मुख्यमंत्री कार्यालय और विधायक व्यास को कार्यवाही से अवगत करवाने के लिया कहा है ।


व्यास चाहते है शहर के आसपास हो भवन
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास चाहते है कि बीकानेर विकास प्राधिकरण नया भवन शहर के आसपास हो और लोगों की पहुंच में हो। इसके लिए व्यास ने चार प्रस्तावित स्थान सुझाए है जिसमे जैसलमेर रोड पर पुलिस लाइन, पुराने भेड़ अनुसंधान के रिक्त हुए क्षेत्र तथा सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के सामने जर्जर बीएड छात्रावास-द्वितीय के अलावा इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी में बीडीए का भवन बनवाने का प्रस्ताव दिया है ।

जोड़बीड़ आमजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं -व्यास
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात में विधायक व्यास ने बीकानेर विकास प्राधिकरण के नए भवन को जोड़बीड ले जाने की कार्यवाही पर एतराज जताया और कहा कि जोड़बीड़ आमजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। यह स्थान आम लोगों की पहुंच से दूर है, लेकिन प्रशासन जबरिया इस स्थान पर भवन बनाना चाहता है।

मंत्री सुमित गोदारा ने दी थी जोड़बीड़ में भवन की जानकारी
बीकानेर विकास प्राधिकरण नए भवन को जोड़बीड़ में बनाने की जानकारी पिछले दिनों केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने दी थी। प्राधिकरण ने इस स्थान पर चार दीवारी करने के लिए निविदा आमंत्रित करने सहित अन्य कार्य करने की दिशा में कदम बढ़ाये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *