
बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल में होली और ईद के मुबारक मौके पर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को गीतों भरी शाम रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम में उनके फिल्माए गीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा थे। अध्यक्षता एन डी रंगा , रितेश अरोड़ा ने की। वही विशिष्ट अतिथि नारायण बिहानी, एम आर मुगल, प्रकाश पुगलिया, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ हिमांशु दाधीच, मो सदीक चौहान, डॉ राकेश रावत, डॉ जैनुल आबेदीन, अरुण पांडे, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, नरेंद्र नांद सिंह, एम आर कुकरेजा, यशबंशी माथुर थे।
संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी, सिराजू दिन खोखर, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, अनवर अजमेरी, राजेश अरोड़ा, कैलाश खरखोदीया, अशोक सोनी जसमतिया, सुमन पवार, दीप माला, सीमा सिंह, मधु पांडे, विपाशा दाधीच, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, दीपक खत्री, प्रदीप खत्री, नारायण बिहानी, कमल श्री माली, एम आर कुकरेजा, दिव्यांशु अग्रवाल, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ राकेश रावत आदि कलाकारों ने मो रफी किशोर कुमार मुकेश मनोज कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके फिल्माए गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया।