
इस सीजन में कुल 10 टीमें ले रही है हिस्सा
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया। आईपीएल 2025 का रोमांचक सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहा है, जहां ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता, कोलकाता में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होंगे, जो भारत के 13 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा।
इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शामिल है. टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत और फाइनल :
18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च 2025 से होगा और फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. वहीं इस सीजन का तीसरा मैच आईपीएल की दिग्गज मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा.
कुल मैच और फॉर्मेट :
इस सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
65 दिनों तक चलने वाले इस सीजन में 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे.
दोपहर के मैच 3:30 बजे और रात के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे.
टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी।
प्लेऑफ शेड्यूल :
क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर: 20 मई 2025, हैदराबाद
क्वालिफायर-2: 23 मई 2025, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
फाइनल: 25 मई 2025, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
The first match of IPL 2025 today is between Kolkata Knight Riders and Royal Challengers Bangalore

New Delhi, NSI Media. The exciting season of IPL 2025 is going to start from 22 March 2025, where the opening match will be played between defending champions Kolkata Knight Riders (KKR) and Royal Challengers Bangalore (RCB) at 7.30 pm in Kolkata, Kolkata. This time there will be a total of 74 matches in the tournament, which will be held at 13 different venues in India. The final match will be played on 25 May 2025
A total of 10 teams are participating in this season, including Chennai Super Kings (CSK), Delhi Capitals (DC), Gujarat Titans (GT), Kolkata Knight Riders (KKR), Lucknow Super Giants (LSG), Mumbai Indians (MI), Punjab Kings (PBKS), Rajasthan Royals (RR), Royal Challengers Bangalore (RCB) and Sunrisers Hyderabad (SRH). The tournament will be played in league format, where all the teams will face each other twice.
Tournament start and final:
The 18th edition will start from March 22, 2025 and the final match will be played on May 25, 2025. The opening match will be played between Kolkata Knight Riders (KKR) and Royal Challengers Bangalore (RCB) at Eden Gardens in Kolkata. At the same time, the third match of this season will be played between IPL giants Mumbai Indians and Chennai Super Kings.
Total matches and format:
A total of 74 matches will be played in this season.
This season, which will last for 65 days, will have 12 double header matches.
Afternoon matches will start at 3:30 pm and night matches will start at 7:30 pm.
The top 4 teams will reach the playoffs.
Playoff Schedule:
Qualifier 1 and Eliminator: 20 May 2025, Hyderabad
Qualifier 2: 23 May 2025, Eden Gardens, Kolkata
Final: 25 May 2025, Eden Gardens, Kolkata