प्रेक्टिस मैच में पराग ने 144 रनों की विस्फोटक पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े
नई दिल्ली,एनएसआई मीडिया।आईपीएल 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में बल्लेबाज रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 144 रन बनाए।
छोटे कद के रियान पराग बड़े धमाके के लिए जाने तो जाते रहे है पर हर बार वो चूक जाते रहे है पर इस सीजन में वो बड़ी तैयारी के साथ आए है। अभ्यास मैच में रियान पराग ने 144 रनों की विस्फोटक पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े. राहुल द्रविड़ ये पारी देखकर खुश थे वहीं संजु का बॉडी लैंग्वेज ये बता रहा था कि कि रियान का रन बनाना कितना जरूरी है। पराग राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और उनका ये फॉर्म संजू सैमसन एंड टीम को बहुत राहत देगा।