August 5, 2025

जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चा

बीकानेर 20 मार्च। जिले में आगामी नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री खेमचंद सिंगारिया, इंगानप के अधीक्षण अभियंता श्री विवेक गोयल मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने नहर में उपलब्ध पानी तथा सभी स्त्रोतों को पूर्ण क्षमता से भरने व नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को नहरबंदी/ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंगानप विभाग सुनिश्चित करें कि पूर्ण नहरबंदी से पूर्व जन स्वा अभि विभाग के हैडवर्क्स की सभी डिग्गियां पूर्ण क्षमता से भरे जाएं। इसके अतिरिक्त नहरों में जहां पोंडिंग हो सकती है, वहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सांमजस्य से पोंडिंग करवावें जो कि अतिरिक्त भण्डारण के रूप से पूर्ण नहरबंदी के दौरान उपयोग में लिया जा सकेगा। जन स्वा अभि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नहरबंदी से पूर्व सभी स्रोतो को पूर्ण क्षमता से भर लेवें। नहरबंदी की अवधि व उपलब्ध भण्डारण के अनुसार पेयजल वितरण नियंत्रित कर दें। समर/कैनाल कन्टिजेन्सी के स्वीकृत कार्यो की निविदा आंमत्रित कर कार्यादेश यथा शीघ्र जारी कर कार्य पूर्ण करवाएं, जिससे नहरबंदी के दौरान इनका लाभ मिल सकें।
उन्होंने बताया कि जल परिवहन के लिए निविदाएं खोल ली गई हैं, उनकी दरें अनुमोदन की कार्यवाही करवाएं। नहरबंदी/ग्रीष्म ऋतु के दौरान ग्रामीण विकास विभाग से सामजस्य स्थापित कर जल बचत हेतु विशेष अभियान चलाएं। इसमें ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को भी सम्मिलित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *