August 1, 2025

राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा में जारी गाइडलान पर काम में जुटा है स्थानीय संगठन

बीकानेर 18 मार्च 2025। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को लूनकरनसर, नापासर,श्री डूंगरगढ़ व सूडसर ब्लॉकों की मीटिंग प्रदेश सचिव व लूणकरणसर विधानसभा प्रभारी मनीष गोदारा,श्री डूंगरगढ़ प्रभारी रामदेव सिंह ढाका,एवं जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग के आतिथ्य और सबंधित ब्लॉक अध्यक्षों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।


जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इन मीटिंगों को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के लिए नई गाइडलाइन तय की है कि जो कार्यकर्ता संगठन में पद हासिल करके पार्टी की मीटिंगों और संगठनात्मक अन्य गतिविधियों में भाग नहीं लेते हैं ऐसे निष्क्रिय पदाधिकारियों की अब छुट्टी होगी तथा जो कार्यकर्ता बिना किसी पद के निरन्तर सक्रियता से कार्यक्रमों में भाग लेते हैं उनको मौका देकर समायोजित किया जाएगा।


इसी प्रकार जो कार्यकर्ता सड़कों पर संघर्षों का साथी बनेगा वही पद और टिकिट का हकदार होगा। तीन बैठकों या कार्यक्रमों में नहीं आने वाले पदाधिकारी अपने आपको पद से हटा हुआ समझें।
आगामी पंचायतीराज व निकाय चुनाव में भी जिला, ब्लॉक, मण्डल के कार्यक्रम हाजरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करने वालों को ही टिकिट में प्राथमिकता दी जाएगी।
मार्शल ने बताया कि इन मीटिंगों में ब्लॉक, मण्डल की कार्यकारिणी, ब्लॉक से सम्बन्धित प्रदेश स्तर के पदाधिकारीगण,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,विधानसभा प्रत्याशीगण,पंचायतीराज के प्रतिनिधिगण,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *