August 5, 2025

बीकानेर, 12 मार्च। वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई घोषणाओं पर बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रियान्वयन से बीकानेर को कोटगेट और सांखला फाटक की दशकों पुरानी समस्या से मुक्ति मिलेगी।

वहीं कोठारी अस्पताल से बाबूलाल फाटक ओवर ब्रिज होते हुए एमएस कॉलेज के मुख्य नाले तक नाला निर्माण, बीकानेर विकास प्राधिकरण भवन निर्माण की स्वीकृति तथा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल जैसी घोषणाओं से बीकानेर वासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा जानो उपयोगी कार्य करवाई जाने की स्थिति में विधायक निधि द्वारा 10 के बजाय 25 लाख रुपए तक की स्वीकृति देना सरकार का बेहतर निर्णय है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बीकानेर शहर को लगातार अनेक सौगातें दी जा रही हैं। यह आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *