
बीकानेर, 6 मार्च। जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंध समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने डीएमएफटी के तहत स्वीकृत समस्त कार्यों को अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रगतिरत कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में इन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने प्रगतिरत कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि डीएमएफटी के तहत अब तक 78.51 करोड रुपए के 280 कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इनमें से 28.20 करोड रुपए के 137 कार्य पूर्ण हुए हैं। वहीं 36.63 करोड रुपए के 39 कार्य प्रगतिरत हैं। उन्होंने बताया कि वही 2.97 करोड रुपए के 32 कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुए हैं। उन्होंने अपूर्ण और अब तक प्रारंभ नहीं हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कारणों से 7.21 करोड़ रुपए के 71 कार्य निरस्त कर दिए गए हैं।