
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को बीकानेर से लगती भारत – पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले चार्ट विमान से सुबह नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री यहां से हेलीकॉप्टर से बॉर्डर पर बीएसएफ की कोडेवाला सीमा चौकी जाएगी। इस दौरान बीएसएफ के जवानों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।